पेन-इंडिया के बच्चों को सीबीएसई टॉपर गौरांगी ने दी गेस्ट क्लास

0
532
CBSE topper teaches students of Pen India

डोईवाला- पेन-इंडिया फाउंडेशन के अधीन निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल के नौनिहालों को सीबीएसई टॉपर गौरांगी चावला ने गेस्ट क्लास दी। इस दौरान गौरांगी और उनकी बहन अपर्णा चावला से मिलकर बच्चे भी उत्साहित नजर आए।

सीबीएसई टॉपर गौरांगी चावला अपनी बहन अपर्णा चावला के साथ भानियावाला स्थित निशुल्क शिक्षण संस्थान पेन-इंडिया स्कूल पहुंचे। बच्चों ने संयुक्त रुप से राष्ट्रीय ध्वज के रुप में स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया। गौरांगी को अपने बीच पाकर स्कूली बच्चे उत्साहित नजर आए। इस दौरान बच्चों ने गौरांगी को काउंटिंग, हिंदी व अंग्रेजी वर्णमाला सहित कविताएं भी सुनाईं। उन्होंने बच्चों को गेस्ट क्लास साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। बच्चो को ड्राइंग बुक व कलर सेट वितरित किए। पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अनूप रावत और सहसंस्थापक व निदेशक संतोष बुड़ाकोटी ने स्मृति चिह्न देकर गौरांगी को सम्मानित किया। इस दौरान वॉलंटियर शिक्षिका ऋतु शर्मा व दीपालिका नेगी भी मौजूद रहीं।

बतौर वॉलंटियर शिक्षिका पढ़ाना चाहती हूं- गौरांगी
पेन-इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अनूप रावत ने बताया कि, “बच्चों से मिलककर गौरांगी व अपर्णा काफी प्रभावित नजर आईं। भविष्य में वॉलंटियर के तौर पर पेन-इंडिया के बच्चों को शिक्षित करने की इच्छा जाहिर की।” दोनों बहनों ने फाउंडेशन के संरक्षक डॉ.प्रकाश केशवया से भी मुलाकात की। डॉ.केशवया ने कहा कि, “यह एक अच्छा संकेत है कि गौरांगी व अपर्णा जैसे युवा पेन-इंडिया जैसे बच्चों की साक्षरता के लिए आगे आ रहे हैं।” सहसंस्थापक संतोष बुड़ाकोटी ने बताया कि, “पीएचडी स्कॉलर अनुकृति, नर्सिंग से शिल्पा मनवाल व इंजीनियरिंग से आरती पुंडीर सहित विभिन्न क्षेत्रों के कई युवा बच्चों की शिक्षा के लिए वॉलंटियर काम कर रहे हैं।”