राज्य का पहला जिला जहां सीसीटीवी की मदद से पकड़े जाऐंगे गंदगी फैलाने वाले

0
973

आए दिन अपनी नई पहल और जिलें को बेहतर बनाने के लिए आगे रहने वाले डीएम मंगेश घिल्डियाल एक बार फिर चर्चाओं में हैं। और इस बार चर्चा का विषय है डीएम रुद्रप्रयाग का बिल्कुल अलग स्वच्छता अभियान।डीएम मंगेश किस कदर सफाई को लेकर सीरियस हैं इसका अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं की पहले भी डीएम ने जिलें में स्वच्छता का संदेश देने के लिए सड़कों पर उतर कर खुद झाड़ू लेकर स्वच्छता की मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं।

एक बार फिर डीएम रुद्रप्रयाग एक ऐसी मुहिम शुरु कर रहें जिससे ना केवल क्षेत्र में सफाई रहेगी बल्कि जो लोग इस सफाई में खलल डाल रहें है, यानि की क्षेत्र को गंदा कर रहें, उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया जाएगा। जी हां, अब रुद्रप्रयाग जिले के कुछ स्थानों में जँहा लोगों द्वारा गंदगी फैलाई जाती हैं वहां सीसीटीवी के मदद से लोगों की पहचाना की जा सकेगी और उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।

क्षेत्र में सीसीटीवी लगाकर स्वच्छता की इस मुहिम को दूसरे स्तर तक पहुंचाने वाला राज्य का यह पहला ज़िला होगा:

जिले में कुल 14 कैमरे लगाए जाने के लिए जगह चिन्हित कर दिए गए हैं, उनमें से कुछ क्षेत्र इस प्रकार हैंः

  • पुनाड़ गधेरे में चार कैमरे
  • वोहरा नाले में चार कैमरे
  • अप्पर बाजार दो कैमरे
  • बेलनी पुल में दो कैमरे
  • संगम पे दो कैमरे

गौरतलब है की बीते गुरुवार को डीएम मंगेश घिल्डियाल ने रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय में नगर पालिका और नगर पंचायतों की साॅलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट से सम्बन्धित समीक्षा बैठक ली। बैठक में डीएम ने नगर पालिका और नगर पंचायत के हर वॉर्ड व मोहल्ले में जैविक एवं अजैविक कूडादान रखने के निर्देश दिए, जिससे लोग सुखा एवं गिला कूडा अलग-अलग कर कूडादान में डाले सके। बैठक में जिलाधिकारी को बताया गया कि सृष्टि सामाजिक विकास संस्था द्वारा नगर पालिका रुद्रप्रयाग के आठ वार्डों में घर-घर जाकर कूडा एकत्रित करने का कार्य कर रही है, जिससे लोगों को सुविधा मिल रही है।

जो लोग कूडे को कूडादान में न डालकर कर कूडा इधर-उधर डाल रहे हैं उन पर तुरन्त कार्यवाही कर जुर्माना किया जायेगा। जिलाधिकारी ने नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, तिलवाडा के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वार्डो में साफ-सफाई रखे, गन्दगी पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी।

तो अगली बार से गंदगी और इधर-उधर कूड़ा फेंकने वाले जरा सावधान हो जाएं क्योंकि आप कैमरे की निगरानी में हो।