जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए निर्देश

0
876

चम्पावत। जिला निर्वाचन अधिकारी ने टनकपुर व बनबसा में बनाये जा रहे मतगणना स्थल के प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान सामग्री वितरण से लेकर मतदान सामग्री जमा करने के दौरान वर्षा होने पर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) एसएन पाण्डे व पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र गुंज्याल ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के नोडल,प्रभारी अधिकारियों के साथ नगरपालिका टनकपुर एवं नगर पंचायत क्षेत्र बनबसा के लिए बनाये जा रहे स्टांग रूम, मतगणना स्थल एवं मतदान बूथों का निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि डीडी भट्ट एवं उनकी टीम को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान पार्टियों को 17 नवम्बर की सायं पूरी सुरक्षा के साथ मतदान बूथों में ठहराना सुनिश्चित करने, व्यवस्था चाक-चौबंद करने तथा मतदान सामग्री को मतदान से पूर्व की सायं मिलान कराने तथा मेडीकल टीम को भी क्षेत्र में मूमेंन्ट कराते रहने के निर्देश आरओ टनकपुर एवं बनबसा को दिए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका टनकपुर एवं नगर पंचायत बनबसा की मतदान पार्टियां गोरलचौड़ मैदान चम्पावत से प्रस्थान करेंगी और मतदान सामग्री वितरण भी वहीं पर होगा। उन्होंने मतदान के लिए वितरित होने वाली किट में सभी सामग्री सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित को दिए। उन्होंने आरओ व एआरओ टनकपुर को स्टांग रूम की सुरक्षा हेतु गार्ड रूम बनवाने और सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान सामग्री कलेक्शन सेन्टर, मतगणना स्थल पर पेयजल हेतु पानी का ट्रेंकर, अग्निशमन वाहन, मेडीकल टीम को तैनात करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक ने ईई लोनिवि को दोनों स्टांग रूमों व मतगणना कक्षों के प्रवेश द्वारों पर सीसीटीवी स्थापित करने को कहा जिससे निर्वाचन की निष्पक्षता बनी रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी पाण्डे ने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण व पारदर्शी बनाने हेतु जो भी प्रयास बन सकें करें। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशों के तहत भारत-नेपाल सीमा केवल मतदान के दिन 18 नवम्बर को प्रातः से मतदान समाप्ति तक बंद रहेगी। उन्होंने निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद, चुस्त-दुरस्त रखने के निर्देश उपस्थित सभी अधिकारियों को दिए।
उन्होंने टनकपुर में जीजीआईसी, नगरपालिका, महात्मा गांधी प्राथमिक विद्यालय, आईटीआई तथा बनबसा में नगर पंचायत पूर्णागिरि इंटर कालेज भजनपुर में बनाये गए बूथों का निरीक्षण किया और बूथों में लाइट की व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना स्थल पर वाईफाई,नेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था बनाने के निर्देश आर ओ को दिए। उन्होंने बूथों के बाहर कक्ष संख्या तथा बूथ का नाम व नम्बर लिखने और दिव्यांगों की सूची प्रत्येक बूथ में रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक धीरेन्द्र गुंज्याल, उप जिलाधिकारी टनकपुर अनिल गर्ब्याल, पीडी एचजी भट्ट, सीएमओ डा.आरपी खंडूरी, सीओ आरएस रौतेला, लौगिंग प्रबंधक भार्गवाचार्य, ईई नलकूप,आरओ बनबसा पीएस गर्ब्याल, सीईओ आरसी पुरोहित, तहसीलदार पूनम पन्त, ईई लोनिवि डीडी भट्ट, पंचायतराज अधिकारी सुरेश बानी, सीएओ एस.कुमार सहित ईओ नगरपालिका एवं नगर पंचायत, सहायक अभियंता लोनिवि अनुपम राय आदि उपस्थित थे।