सीडीओ ने दिए डाक्टर काे सस्पेंड करने के निर्देश

0
672

हरिद्वार,  प्रसव पूर्व लिंग चयन निषेध अधिनियम के तहत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी स्वाति भदौरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सीडीाओ द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं’ योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में स्वास्थ्य विभाग को जिला प्रशासन द्वारा जो 2.50 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गयी है, उसका दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जागरुकता का अभाव है। कार्यशाला एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर शत-प्रतिशत व्यय करना सुनिश्चित किया जाए।

सीडीओ ने गत 5 नवम्बर को रुड़की स्थित हार्ट केयर एवं डायग्नोस्टिक सेंटर में डिकाॅय आपरेशन के दौरान भ्रूण लिंग चयन करने में सम्मिलित पाए गये डाक्टर एन.डी. अरोडा को सस्पेन्ड करने के निर्देश दिये। सीडीओ ने प्रीत मेटरनिटी होम एण्ड ईएनटी सेंटर व रुड़की स्थित विनय विशाल हेल्थ केयर सेंटर के अल्ट्रासांउड केन्द्रों के नवीनीकरण हेतु सहमति दी क्योंकि इनके द्वारा अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के नवीनीकरण से सम्बन्धित मानकों को पूरा किया गया था। सीडीओ द्वारा बहादराबाद स्थित मान्या डायग्नोस्टिक एवं ज्वालापुर हरिद्वार स्थित नियो लाइफ हैल्थ सेन्टर के अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के स्थानांतरण सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों पर भी स्वीकृति प्रदान की गयी।