ऋषिकेश, कल भाई दूज पर्व पर शहरवासियों को हैवी ट्रैफिक जाम झेलना पड़ा। भाई दूज पर जाम से निजात पाने के लिए पुलिस-प्रशासन की प्लानिंग पूरी तरह नाकाम साबित हुई। ट्रैफिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तमाम प्लानिंग के बाद भी लोग दिनभर जाम से जूझते दिखाई दिए।
ऋषिकेश हरिद्वार हाइवे पर दोपहर बाद भीषण जाम के हालात रहे। जाम के कारण कुछ वाहन चालकों को भैया दूज पर भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जाम से निजात के लिए पुलिस की तमाम कसरत आज बेमानी साबित हुई। शहर के सभी प्रमुख मार्ग जाम से कराहते रहे। बामुश्किल पुलिस द्वारा जाम खुलवाया गया। राम झूला से लेकर लक्ष्मण झूला तक क्षेत्र जाम की चपेट में रहा।
चंद्रभागा पुल से लेकर कैलाश गेट तक भी लोग जाम से जूझते रहे। दोपहर बाद तो स्थिति ज्यादा खराब हो गई। पुलिसकर्मियों को लगाने के बाद शहर में जाम से राहत मिली । भैया दूज के कारण बड़ी संख्या में लोग वाहनों से निकले थे। जहां जाम लगा, पुलिस ने व्यवस्था संभाली। उन प्वाइंटों को चिह्नित कर पुलिस की मुस्तैदी बढ़ाई गई लेकिन तब तक लोगों को भंयकर जाम झेलना पड़ा। इसे खुलवाने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत व नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह को खुद सड़क पर उतरना पड़ा