सेंसर बोर्ड से पास हुई फिल्म पोस्टर ब्वॉय

0
590

2014 में आई मराठी फिल्म ‘पोस्टर ब्वायज’ के हिंदी रिमेक को सेंसर बोर्ड से रास्ता साफ कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से सिर्फ एक कट मिला है। ये फिल्म अगले शुक्रवार, 8 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।

इस फिल्म का निर्देशन श्रेयस तलपड़े ने किया है, जो हिंदी और मराठी के बड़े कलाकार हैं और ‘इकबाल’ तथा ‘गोलमाल’ सीरिज की फिल्मों में काम कर चुके हैं और पहली बार निर्देशन के मैदान में आ रहे हैं। सोनी पिक्चर्स द्वारा बनाई गई इस फिल्म में देओल भाई सनी और बाबी देओल एक साथ आ रहे हैं। साथ में खुद श्रेयस तलपड़े भी हैं। इनके अलावा फिल्म में सोनाली कुलकर्णी और समीक्षा भटनागर भी हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है।

सनी और बाबी एक साथ काफी अंतर के बाद परदे पर लौट रहे हैं। पूर्व में वे फिल्म अपने और ‘यमला पगला दीवाना’ की दो कड़ियों में साथ काम कर चुके हैं। भगत सिंह पर बनी फिल्म में भी दोनों ने साथ काम किया था और फिल्म हीरोज में भी दोनों साथ थे। ये दोनों भाई इन दिनों हैदराबाद में यमला पगला दीवाना की तीसरी कड़ी के पहले शेड्यूल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सनी और बाबी एक बार फिर अपने पापा धर्मेंद्र के साथ नजर आएंगे।