केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने आधी रात को एम्स का किया निरीक्षण

0
322
स्वास्थ्य

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने शुक्रवार की आधी रात को एम्स, ऋषिकेश में पहुंचे और उपचार करवा रहे मरीजों का हाल-चाल जानने के साथ व्यवस्थाओं का मुआयना किया। उन्होंने एम्स प्रशासन को स्वास्थ्य से संबंधित अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शुक्रवार को गढ़वाल दौरे पर थे। इसके उपरांत वह देर रात्रि में ऋषिकेश एम्स पहुंचे, उनके साथ उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने एम्स की इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में मरीजों का हाल चाल पूछने के बाद एम्स की सभी व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया। साथ ही हॉस्टल की मेस में एमबीबीएस के छात्रों के साथ चाय पर चर्चा कर अमृतकाल में देश के विकास में योगदान के लिए उन्हें संदेश भी दिया।

इस दौरान एम्स की निदेशक प्रोफ़ेसर डा.मीनू सिंह सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद थे।