केंद्रीय जल आयोग की टीम ने की त्रिवेणी घाट पर गंगा में गाद आने की समीक्षा

0
600
ऋषिकेश, भारत सरकार के जल शक्ति नदी विकास एवं गंगा पुनरुद्धार मंत्रालय की केंद्रीय टीम ने ऋषिकेश और सत्यनारायण में जल आयोग के किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की।
सत्यनारायण एवं त्रिवेणी घाट पर पहुंची केंद्रीय जल आयोग की टीम ने भारत सरकार के केंद्रीय जल आयोग गेज निस्सारण गाद एवं जल गुणवत्ता प्रेक्षण स्थल ऋषिकेश पहुंच कर निरीक्षण किया। केंद्रीय जल आयोग के लखनऊ से आए चेयरमैन आरके जैन ने बताया कि उनकी टीम ने निरीक्षण के दाैरान पाया कि जो उपकरण इस्तेमाल किये जा रहे हैं वह उपयुक्त हैं। उन्होंने सत्यनारायण और ऋषिकेश में गंगा में आने वाली गाद का भी परीक्षण किया, जिसकी रिपोर्ट वह भारत सरकार को सौंपेंगे।
जैन ने यह भी बताया कि केंद्रीय जल आयोग की ओर से गंगा में पानी के गेज निस्सारण, जल गुणवत्ता गाद एवं बाढ़ के पूर्वानुमान को लेकर भी कार्य करती है। इसके चलते इस कार्य में उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों की भी जांच की गई , जो कि जांच में सही पाए गए।