देहरादून, मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने सचिवालय में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से आदर्श चुनाव आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन करने में सहयोग मांगा। साथ ही चुनाव प्रचार के खर्च में पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा, प्रत्येक उम्मीदवार से एफिडेविट लिया जायेगा। यह एफिडेविट आनलाइन भी भरा जा सकता है। शासकीय कार्यालय, भवन और परिसर से सभी प्रकार के पोस्टर, पंफलेट, बैनर, झंडे, होर्डिंग्स, वालपेटिंग एवं कटआउट आदि हटा दिये गये हैं।
उम्मीदवारों के खर्च पर टीमें निगरानी रखेंगी। उम्मीदवार अधिकतम 70 लाख रुपये खर्च कर सकता है। इस खर्च के लिए अलग से बैंक खाता खोलना होगा। आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने पर सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने कहा कि, “यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी आदि के द्वारा किसी भी प्रकार के विभागीय वाहन/वाहनों का दुरूपयोग नहीं किया जा रहा हो।निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही समाचार पत्रों, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया, माॅस मीडिया आदि के माध्यम से सत्तापक्ष द्वारा अपनी उपलब्धियों आदि के सन्दर्भ में पक्षतापूर्ण राजनैतिक प्रचार-प्रसार के किए किसी भी प्रकार से सरकारी धन का दुरूपयोग तो नहीं किया जा रहा हो। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विभागीय वेबसाईट से राजनीतिक व्यक्तियों के सभी प्रकार के फोटोग्राफ एवं उपलब्धियों आदि का विवरण न हो।”
वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ.वी षणमुगम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकरी श्री प्रताप शाह, सश्री झरना कामठान, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह नेगी, श्री जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।