निकाय चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने वाले सभासदों को दिए गए प्रमाण पत्र

0
648

गोपेश्वर, निकाय सामान्य में नगर पालिका व नगर पंचायत के कुछ वार्डो में नाम वापसी के दिन तक एक ही अभ्यर्थी के नामांकन पत्र दाखिल किये जाने स्क्रूटनी व समीक्षा के उपरांत विधिमान्य पाये जाने पर संबंधित रिटर्निंग आफिसरों ने ऐसे प्रत्याशियों को सभासद पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने के प्रमाण पत्र जारी कर दिये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानि) चमोली स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिले में नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में चमोली क्षेत्रपाल वार्ड संख्या-11 पिछडी जाति महिला के लिए आरक्षित थी, जिस पर केवल मीना देवी ने नामांकन किया था। मीना को रिटर्निंग आफिसर परमानंद राम ने सभासद पर निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। नगर पंचायत पोखरी में वार्ड संख्या पांच विशाल में अनुसूचित जाति के पद पर सोहन लाल तथा नगर पंचायत गैरसैंण में वार्ड संख्या दो गैड में अनुसूचित जाति महिला के सभासद पद पर वीना देवी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। रिटर्निंग आफिसर पोखरी और गैरसैंण ने भी इन प्रत्याशियों को सभासद पद पर निर्विरोध निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र जारी कर दिया है।