चेयरमैन पर रेप का झूठा आरोप

0
697
कोपरेटिव सोसायटी के चैयरमेन  को ब्लेकमेल करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रैप का झुठा आरोप लगाने वाली उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की महिला का सच आखिर सामने आ ही गया। रेप का झुठा आरोप लगाने वाली महिला ने पैंसों के लालच में परिवार के ही लोगों के बहकावे में आकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी।
लगातार समझोते के लिए चैयरमैन पर दबाव बनाया जा रहा था और पच्चीस लाख रुपये समझोते के रुप में मांगे जा रहे थे। जिसकी जानकारी चैयरमैन ने पुलिस को दी और पुलिस ने जांच शुरु करते हुए सभी के मोबाईल नमबरों को सर्विलांस पर लगा दिया। जिसके बाद पैंसे लेकर चैयरमैन जब महिला को देने गये तभी वेषबदलकर कर पहले से मौजूद पुलिस ने महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
महिला से पुछताछ में पुलिस ने बताया कि चेयरमैन के ही रिश्तेदारों ने पुरी साजिश को अंजाम दिया है और महिला को मोहरा बनाकर इस्तेमाल किया गया था। जबकि महिला चैयरमैन प्रताप चौधरी को जानती ही नहीं थी। महिला के बयान के आधार पर चेयरमैन के रिश्तेदारों के खिलाफ भी मुदमा दर्ज कर लिया गया है जबकि वो सभी फरार बताये जा रहे हैं। वहीं महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।