बाल आयोग अध्यक्ष के निरिक्षण ने खोली स्कूल की पोल, अध्यक्ष भड़की

0
703

भोगपुर स्थित चिल्ड्रन एकेडमी मिशन स्कूल बच्चे की मौत के बाद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष उषा नेगी ने चिल्ड्रंस होम के हॉस्टल का निरीक्षण किया जहां कई तरह की अनियमितताएं पाई गई। हॉस्टल में रहने वाले बच्चों से खाना बनवाया जा रहा था, पीने को गंदा पानी दिया जा रहा था और जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ था, साथ ही सुरक्षा के कोई भी व्यवस्था नहीं थी। आयोग की अध्यक्ष यह देखकर भड़क गई और हॉस्टल कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया और जल्द ही प्रबंधक की गिरफ्तारी करने की मांग की।

उषा नेगी अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग उत्तराखंड ने कहा कि, “जिस तरह के हालात स्कूल में चल रहे है इससे आगे और भी दुर्घटनाओं हो सकती है। पानी के टैंक में गंदगी, और खाने के सिस्टम में कोताही बरती जा रही है। बच्चों से खाना बनवाना गलत है, बच्चों को भट्टी के सामने ले जाना ही गलत है। हालांकि कुछ गिरफ्तारियां हो चुकी है लेकिन संचालक अभी भी अपनी कुर्सी पर बने हुए हैं और देखा जाए तो उन्हीं के संरक्षण में यह काम हो रहा है। जिन बच्चों को उनके माता पिता ने स्कूल में पढ़ने को भेजा है वह बच्चे हॉस्टल के किचन में रोटिया सेंक रहें हैं।ना पीने को साफ पानी है और ना ही खाने को अच्छा खाना है। उषा नेगी ने कहा कि हमारा काम मॉनिटरिंग करने का है जो हम कर रहे हैं अब आगे इन सभी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।”

आपको बतादें कि बीते 10 फरवरी को हुए बच्चे की मौत ने बच्चों के रहन सहन और सुरक्षा पर बहुत सारे सवाल खड़े कर दिए हैं।बाल आयोग के औचक निरिक्षण ने ऐसे स्कूल में होने वाली बहुत सी अनिमियताओं की पोल खोल दी है।