पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाकर काटा चालान

0
641

देहरादून। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश गुंज्याल की अगुवाई में पॉलिथीन के इस्तेमाल के खिलाफ चलाए गए अभियान में टीम ने 30 लोगों के चालान कर जुर्माना वूसला।
मंगलवार दोपहर बाद वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश गुंज्याल की अगुवाई में डिस्पेंसरी रोड, रेसकोर्स, पंडितवाड़ी, बंसत विहार आदि इलाकों के में दुकानों के अंदर जाकर चेकिंग अभियान चलाया। जिस भी दुकान में पॉलिथीन मिली, दुकानदार के नाम पर चालान कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने उन राहगीरों का भी चालान किया, जोकि पॉलिथीन पर सामान लेकर जा रहे थे। इस दौरान वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश गुंज्याल ने लोगों को बताया कि पॉलिथीन के इस्तेमाल पर रोक लगी है। इसलिए पॉलिथीन की बजाए कपड़े के बैग का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने बताया कि 30 लोगों के चालान कर 12 हजार जुर्माने के तौर पर वसूले गए हैं। बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।