‘हुस्न परिचम’ को मात देगा ‘छम्मा-छम्मा’

0
712

मुंबई। शाहरुख खान, अभिनीत फिल्म ‘जीरो’ में कैटरीना कैफ पर फिल्माया गया गाना ‘हुस्न परिचम’ जहां लोगों के दिलो दिमाग में छा गया हैं , वहीं अब इस गाने को टक्कर देने ‘छम्मा छम्मा’ आ गया हैं । कई साल पहले आई फिल्म ‘चाइना गेट’ जितना लोकप्रिय हुआ था उतना ही लोकप्रिय इसका गाना ‘छम्मा छम्मा’ हुआ था। गाने में अपनी कातिल अदाओं से उर्मिला मार्तोंडकर ने सबका दिल जीत लिया था। उर्मिला पर फिल्माया यह गाना काफी सुपरहिट हुआ था। आपको बता दें, एक बार फिर से यह दर्शकों की यादें ताजा करने आ गया है। इस बार ‘छम्मा-छम्मा’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अविराम डांस करती नजर आ रही हैं। अब इस गाने का रीमिक्स आया है। इसे एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा बार सुना गया है। रीमिक्स अक्सर हिट साबित हुए हैं। अब इस कड़ी में उर्मिला मार्तोंडकर का ये सुपरहिट आइटम सॉन्ग ‘छम्मा छम्मा’ भी शामिल हो गया है। अरशद वारसी की आने वाली फिल्म ‘फ्रॉड सईया’ का नया गाना ‘छम्मा छम्मा’ रिलीज कर दिया गया है। इसमें एली अवराम ने आइटम नंबर किया है । इस गाने में एली का बोल्ड अंदाज में शानदार डांस नजर आ रहा है। गाने में अरशद वारसी ने भी ठुमके लगाए हैं। छम्मा छम्मा गाने को नेहा कक्कड़, रोमी, अरुण और इक्का ने गाया है। इसे रिक्रीएट तनिश्क बागची ने किया है और लिरिक्स शब्बीर अहमद ने दिए हैं ।
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘चाइना गेट’ के मूल गीत में उर्मिला मार्तोंडकर ने जबरदस्त डांस किया गया था। मूवी को मनीष भट्ट ने निर्देशित किया है। यह गाना फिल्म ‘चाइना गेट’ मे पहले उर्मिला मार्तोंडकर पर फिल्माया गया था। लेकिन अब यह गाना फिल्म ‘फ्रॉड सइयां’ में एली एवराम पर फिल्माया गया है। फिल्म 18 जनवरी को रिलीज हो रही है।