चमोली हादसे के पांच घायलों को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया

0
345
हेली
file

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती चमोली हादसे के सभी 5 घायलों को गुरुवार को एयरलिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। ऋषिकेश एम्स में इस हादसे में घायल कुल 11 लोगों का उपचार चल रहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में घायलों को मानसिक दबाव से मुक्त करने और उच्च स्तरीय स्वास्थ्य जांच के लिए भेज रहा है।

इससे पहले एम्स ऋषिकेश में भर्ती घायलों में- महेश कुमार पुत्र रूपदास, नरेन्द्र लाल पुत्र असीम दास, आनन्द पुत्र गम्मालाल, सुशील कुमार पुत्र सुदामा लाल, सन्दीप मेहरा पुत्र सुलोचन, पीआरडी रामचन्द्र पुत्र पुष्कर लाल का उपचार चल रहा है।