खेलो इंडिया की सूची में चमोली की मानसी और परमजीत

0
868

गोपेश्वर। खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की योजना ‘खेलो इंडिया’ ने जो सूची जारी की है, उसमें उत्तराखंड के चमोली जिले के दो युवा खिलाड़ियों मानसी और परमजीत का नाम भी शामिल है। अखिल भारतीय स्तर पर जारी इस सूची में चमोली के दो छात्र खिलाड़ियों को सूचीबद्ध होना खेल के क्षेत्र में प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
सोमवार को मानसी और परमजीत के कोच गोपाल बिष्ट ने बताया कि दोनों खिलाड़ियों का भारतीय स्तर पर सूचीबद्ध होना बड़ी बात है। इन दोनों खिलाड़ियों की यह उपलब्धि फरवरी 2018 के परफारमेंस के आधार पर की गयी है। एथेलैटिक्स में वाक रेस में फरवरी 2018 में दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता था। मानसी ने 3000 मीटर व परमजीत ने 5000 मीटर वाक रेस में स्वर्ण पदक जीत कर पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया था।
खेलो इंडिया की अखिल भारतीय स्तर पर जारी सूची में 174 खिलाडियों का चयन हुआ है। इसमें मानसी का नाम 72 वें व परमजीत का नाम 79 नंबर पर है। अब इन खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप भी मिलेगी। ताकि वे अपने खेल में कोई व्यवधान पैसों की कमी के कारण महसूस न कर सकें। इन खिलाड़ियों के कोच गोपाल बिष्ट ने बताया कि अभी दोनो दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 21 के वाक रेस शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं।