बालिका अभिप्रेरणा कार्यक्रम के तहत पुलिस ने बालिकाओं को किया जागरूक

0
1336

गोपेश्वर। चमोली पुलिस आजकल विद्यालयों में जाकर बालिका अभिप्रेरणा शिविरों का आयोजन कर रही है। जिसके माध्यम से कानूनी जानकारी के साथ ही बालिकाओं को किशोरावस्था के दौरान होने वाले परिवर्तनों के बारे में भी जानकारी देकर उन्हें जागरूक कर रही है।
बालिका अभिप्रेरणा अभियान के तहत थाना गोपेश्वर पुलिस द्वारा शनिवार को राइका बैरागना व ग्वाड देवलधार में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बालिकाओं को बालिका सुरक्षा, पोक्सो एक्ट, सड़क सुरक्षा, कैरियर गाइड की जानकारी दी। डॉ नेहा ने बालिकाओं को किशोरावस्था के दौरान होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानकारी देते हुए सर्तकता बरतने की बात कही। साथ ही अभिभावकों से भी बच्चों के साथ इस उम्र में दोस्ताना व्यवहार करने की अपील की। स्कूली बच्चों ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।
वहीं राइका बेरागाना में सगर गांव में स्वरोजगार के माध्यम से अपनी परिवार की आर्थिकी मजबूत कर रही मुन्नी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य केएस बडवाल, भरत सिंह बिष्ट, मनोज तिवारी, रेंज अधिकारी आरती मैठाणी, प्रेम देवराडी, बृजमोहन टम्टा, सुमन रावत, संगीता रावत, गीता तिवारी आदि मौजूद रहे।