चमोली: दो हजार के 302 नकली नोट बरामद

0
805

गोपेश्वर,  चमोली पुलिस ने गौचर के पास दो लोगों से दो हजार के छह लाख चार हजार रूपये के नकली नोट पकड़े है। दोनों ही अभियुक्तों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता (भादस) की धारा 489 ए व 489बी के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने कर्णप्रयाग कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, “शनिवार को गौचर चौकी पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की कुछ लोग नकली नोट को चलाने का प्रयास कर रहे है। जिस पर चौकी प्रभारी आशीष रवियान ने टीम बनाकर नकली नोट को चलाने का प्रयास करने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने इन लोगों को गौचर हवाई पट्टी के पास से पकड़ कर उनके पास से दो हजार से 302 नोट भी बरामद किए।” 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, “पकडे गए अभियुक्तों में प्रेमनगर देहरादून निवासी अरूण कौशल व सहस्रधारा देहरादून निवासी पंकज रावत है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अरूण कौशल के घर पर प्रिंटर व स्केनर से नकली नोट छापने का काम करते थे, और उसे भोले-भाले लोगों को ठग कर चलाया करते थे। “

शनिवार को वे गौचर बाजार में रैकी कर रहे थे और इस फिराक में थे कि कुछ लोगों को नकली नोट के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए बाजार में नोट चलाया जाए। यदि यहां पर इस नकली नोट की जानकारी होगी तो ग्रामीण क्षेत्र में जाकर इन नोटो से वन्य प्राणियों के अंग, कीडा जडी या अन्य जडी-बूटी खरीद कर उसे बेच कर मुनाफा कमाया जा सके। बताया कि दोनों की अभियुक्तों के विरूद्ध भादस की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।