चमोली जिले की पुलिस ने उगाया केसर

0
2086

गोपेश्वर। यदि कुछ कर गुजरने का मन हो तो बंजर भूमि में भी हरियाली लाई जा सकती है। ऐसी ही एक नजीर उत्तराखंड के चमोली जिले के गोपेश्वर में पुलिसकर्मियों ने पेश की है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उगाई जाने वाली सुगंधित और जायकेदार केसर को गोपेश्वर जैसे शहर में उगा डाला है।
पुलिस लाइन के निकट पांच माह पहले पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट की पहल पर हर्बल गार्डन बनाया गया। जिसमें औषधीय पादप और सुंगधित पादप को उगाने का बीड़ा उठाया गया। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस कर्मी अनुप मैठाणी को सौंपी गई। दिन रात एक करते हुए अनूप मैठाणी ने अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर अन्य जड़ी-बूटियों के साथ केसर उगाने में पूरी तन्मयता लगा दी।
परिणाम यह निकला कि इस हर्बल गार्डन में अब न सिर्फ केसर पौध लहलहाने लगे हैं बल्कि केसर के फूल भी खिलने लगे है। जिसकी चमक और गमक इस हर्बल वाटिका का जिम्मा उठाने वाले पुलिस कर्मी अनुप के चेहरे पर देखी जाती है। वे कहते हैं कि मेहनत रंग लायी। एसपी ने जो जिम्मेदारी सौंपी थी उसे पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। पुलिस अधीक्षक ने भी हर्बल गार्डन में अन्य जड़ी-बूटियों व केसर उगने पर खुशी जताई है।