चमोली पुलिस ने शुरू किया औषधीय पादप केंद्र

0
937

गोपेश्वर। चमोली पुलिस ने अपने हर्बल गार्डन में उगाये औषधीय पादपों को आम लोगों तक सुलभ करवाने के लिए जिला मुख्यालय गोपेश्वर में औषधीय पादप केंद्र खोल दिया है। बुधवार को केंद्र का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ती भट्ट ने किया।
चमोली पुलिस ने एक नई पहली की शुरूआत करते हुए औषधीय पादप केंद्र खोला है। जिसमें पुलिस लाइन में तैयार किया गया हर्बल गार्डन में उगाये गये हर्बल ओषधीय बीज एवं पादपों को आम जनता के लिये विक्रय के लिए उपलब्ध कराया गया है, जो मानव जीवन एवं अनेक बीमारियों के उपचार में उपयोगी व लाभप्रद है। इस केंद्र में रोजमेरी, श्यामा तुलसी, रामा तुलसी, कासनी, अजवाइन पत्ता, अकरकरा, पुदीना, इसबगोल, लेमन तुलसी, लेमन ग्रास, वन तुलसी, गेंदा, सूरजमुखी, गुड मॉर्निंग, जिनिया, बालसम, अश्वगंधा, शतावर आदि हर्बल ओषधीय बीज एवं पादप उपलब्ध है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक हरबंश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मिथिलेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक मातवर सिंह, थानाध्यक्ष कुंदन राम, पुलिस हर्बल गार्डन गोपेश्वर के संरक्षक आरक्षी अनूप मैठाणी आदि मौजूद थे।