जिला अस्पताल में मंगलवार को दो वेंटिलेटर मशीनों का शुभारंभ हो गया।वेंटिलेटर की सुविधा होने से कोरोना से जंग में मदद मिलेगी। साथ ही अन्य मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा। इन मशीनों को खरीदने के लिए विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधायक निधि से धनराशि अवमुक्त की थी। यह पहला मौका है जब जिले के किसी सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध हुई है।
क्षेत्रीय जनता ने इसके लिए विधायक गहतोड़ी का अभार जताया है। विधायक गहतोड़ी ने टनकपुर संयुक्त चिकित्सालय के लिए भी दो वेंटिलेटर मशीन खरीदने के लिए विधायक निधि से धनराशि अवमुक्त की है। उम्मीद जताई जा रही है कि वहां भी जल्द मशीनें स्थापित हो जाएंगी।
विधायक गहतोड़ी ने कहा है कि क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिता है। मंगलवार को सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी व सीएमएस डॉ. आरके जोशी ने वेंटिलेटर सेवा का उद्घाटन किया। सीएमओ ने बताया कि दो वेंटिलेटर लगने से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था व सुविधाएं और बेहतर हो गई हैं। सीएमएस ने बताया कि वेंटिलेटर मशीन की कीमत करीब 25 लाख रुपये है। संचालन के लिए चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। वेंटिलेटर को 24 घंटे ऑपरेट करने के लिए पोर्टेबल एक्स-रे मशीन व एबीजी मशीन की मांग की गई है। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, महामंत्री कपिल खर्कवाल, विधायक के जनसंपर्क अधिकारी दीपक मुरारी, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम नारायण पांडेय, कृष्णा जाशी आदि मौजूद रहे।