चम्पावत में शुरु हुई मोबाइल एटीएम वैन सुविधा

0
892
एटीएम
चंपावत में मोबाइल एटीएम

इन दिनों नोटबंदी के कारण देशभर में पैसे की किल्लत हो रही है। राज्यों की राजधानी और बड़े शहरों में ही पैसे पूरे नहीं पहुंच रहे हैं तो ऐसे में राज्य के दूदराज़ के इलाकों में हालात का अंदाज़ा आसानी सा लगाया जा सकता है। नोटबंदी के बाद कैश की कमी होने के कारण बुधवार को ज़िला मुख्यालय में एसबीआई ने अपनी मोबाइल एटीएम सेवा शुरू की है। केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने फीता काटकर इस सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का असर काला धन रखने वालों पर हुआ है। आम जनता के लिए सरकार इस तरह की अन्य सेवाओं को भी जल्द शुरू करेगी। टम्टा के मुताबिक आम लोगों ो दिक्कतें हो रही हैं लेकिन ये आने वाले भविष्य के लिये बेहतर वातालरण देगा।

उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है वहां के बैंकों में वीसेट सुविधा दी जाएगी। एसबीआई के प्रबंधक हीरा सिंह पांगती ने बताया कि मोबाइल एटीएम से एक बार में 2500 रुपये निकाले जा सकेंगे। इससे लोगों को 100 रुपये भी प्राप्त हो सकेंगे। एसबीआई के फील्ड आफीसर राजीव कुमार ने बताया कि सप्ताह में मोबाइल एटीएम दो दिन चम्पावत में रहेगा और जिले के ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचकर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराएगी। पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, नरेंद्र लडवाल, गोविन्द सामंत, मुकेश महराना, मोहित पाठक, कैलाश पांडेय, कैलाश अधिकारी, मोहन भट्ट, सनी वर्मा, मनोज तड़ागी आदि शामिल रहे।