चंपावत में एसएसबी जवान से ठगे 80 हजार रुपये

0
808
आइपीएल
साइबर अपराधियों ने एसएसबी की पंचम वाहिनी के जवान से बैंक पॉलिसी पर अधिक ब्याज दिलाने के नाम पर 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। एसएसबी कर्मी चरन सिंह के अनुसार 1 जनवरी को उन्हें अंजान नंबर से फोन आया। अंजान  व्यक्ति ने खुद को बैंककर्मी बताया। उसने कहा कि उनकी (एसएसबी कर्मी की) बैंक की पॉलिसी हैक हो गई है। लिहाजा दूसरी पॉलिसी बनाई जा रही है।
सिंह के अनुसार फोन करने वाले ने कई तरह के लाभ बताते हुए कहा कि उसकी बताई पॉलिसी लेने में अधिक आर्थिक लाभ का भरोसा दिलाया। इसके लिए एक खाते में 80 हजार रुपये जमा कराने को कहा। उन्होंने भरोसे में आकर बताए गए खाते में 80 हजार रुपये भेज दिए। मार्च के अंतिम सप्ताह तक इंतजार करने के बाद पॉलिसी के बारे में कुछ पता नहीं चला।
इस बीच ठगी का अंदेशा होने पर चरन सिंह ने कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच अधिकारी धीरेंद्र कुमार का कहना है कि साइबर सेल के माध्यम से जल्द ही ठग का पता लगा लिया जाएगा।