चैंपियन ने हरीश रावत पर लगाए करोड़ों लूटने के आरोप

0
682
प्रणव

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने गंगा के तेज बहाव के कारण कलसिया पहुंचकर गंगा नदी के टूटे तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरीश रावत सरकार पर तटबंध निर्माण के लिए 61 करोड़ रुपये के बजट के घोटाले का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि, घोटाले की वजह से तटबंध निर्माण में मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। कुंवर प्रणव सिंह ने कार्य की तकनीकी जांच कराने की मांग भी सरकार से की है। उन्होंने कहा कि 2012-13 में तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को बुलाकर यहां के बाढ़ जैसे हालातों से अवगत कराया गया था। साथ ही तटबंधों का भी निरीक्षण किया गया था। इस दौरान बहुगुणा ने 61 करोड़ रुपये की घोषणा की गई थी। जब पैसा स्वीकृत होकर आया तब राज्य में हरीश रावत की सरकार थी। इस सरकार के समय में खूब बेइमानी से काम हुआ है। तंटबंधों पर मिट्टी की जगह रेता लगाया गया है, जो सबसे बड़ा घोटाला है। बता दें, कलसिया गांव में गंगा का तटबंध दो हफ्ते पहले टूट गया था। वहीं, शनिवार को कलसिया से पहले तटबंध दूसरी जगह से भी ध्वस्त हो गया। आज खानपुर विधायक चौंपियन ने तटबंध का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरीश रावत पर कई आरोप लगाए। विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने तटबंध का निर्माण 10 करोड़ में कराकर बाकी के पैसों का बंदरबाट कर लिया। कुंवर प्रणव सिंह ने कहा कि कलसिया और उसके आसपास के गांवों के हजारों किसानों की पांच हजार बीघा से अधिक खेती की जमीन गंगा के कटाव से नष्ट हुई है। इन्हें तत्काल मुआवजा मिलना चाहिए। इस बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की गई है, जल्द ही सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी। विदित हो कि उस समय खुद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सरकार में थे।