कभी निशंक को कहा था प्रवासी पक्षी, आज साथ खड़े हुए चैंपियन

0
795

हरिद्वार। खानपुर से भाजपा विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने प्रत्याशियों की घोषणा होते ही अपने सुर बदल लिए हैं। कुछ दिन पहले ही निशंक का विरोध करने वाले चैंपियन अब उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। साथ ही हरिद्वार सीट जीतने का दावा भी कर रहे हैं।
दरअसल, प्रत्याशियों की घोषणा से पहले चैंपियन लगातार निशंक को प्रवासी बताकर उनको टिकट देने का विरोध कर रहे थे। चैंपियन ने कहा था कि निशंक प्रवासी पक्षी हैं, उनकी जगह उनकी पत्नी रानी देवयानी को टिकट दिया जाए। विधायक की तमाम कोशिशों के बाद भी पार्टी हाईकमान ने निशंक पर ही भरोसा जताया। नामांकम के दौरान मौजूद चैंपियन ने कहा कि उन्होंने टिकट मिलने से पहले निशंक को प्रवासी कहा था लेकिन अब पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया है तो वो उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि वो भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं, ऐसे में अब उनका मकसद सिर्फ निशंक को चुनाव जिताना है।
लोकसभा चुनाव के लिये नामांकम के आखिरी दिन वर्तमान हरिद्वार सांसद और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।