मौके और भी हैं, निराश न हों

0
541
एनआईटी
FILE

देहरादून। जिन छात्रों की जेईई-एडवांस में अच्छे स्कोर के साथ अच्छी ऑल इंडिया रैंक नहीं बनी है, वह निराश न हों। उनके लिए अन्य कॉलेजों में ऐडमिशन के भी विकल्प खुले हैं। आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएटीआइ के अलावा भी कई अच्छे इंजीनियरिंग संस्थान हैं। जिनमें जेईई-मेन के स्कोर पर दाखिला लिया जा सकता है।
भले ही आज इंजीनियरिंग के क्षेत्र में जॉब कम हैं लेकिन फिर भी विज्ञान वर्ग से बारहवीं पास करने वाले बच्चों के लिए इंजीनियरिंग ही सबसे फेवरेट कोर्स है। हर साल लाखों बच्चे बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग के लिए फॉर्म भरते हैं। जेईई में उम्मीद के अनुसार स्कोर न मिलने पर सबसे पहले आपके पास विकल्प है कि आप वापस इसकी तैयारी करें। अगर समय, मौके खत्म हो जाने या और किसी अन्य वजह से नहीं कर पाते हैं तो अन्य तरीका ढूंढें। अविरल क्लासेज के प्रबंध निदेशक डीके मिश्रा के अनुसार जेईई-मेन के स्कोर व रैंक के आधार पर भी छात्र कई अच्छे इंजीनियरिंग संस्थानों में अलग से आवेदन कर सकते हैं। इनमें ट्रिपलआइटी हैदराबाद, डीटीयू दिल्ली, एनएसआइटी दिल्ली, ट्रिपल आइटी दिल्ली, धीरूभाई अंबानी, निरमा अहमदाबाद, जेपी नोएडा, थापर पटियाला, पीडीपीओ गांधीनगर, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, आइआइएससी बैंगलुरू, एआइटी पुणे, एलएनएमआइआइटी जयपुर जैसे इंजीनियरिंग संस्थान शामिल हैं। इनमें से कई संस्थानों में जेईई-मेन की काफी पीछे की रैंक के आधार पर भी प्रवेश संभव होता है। यानी छात्र अन्य इंजीनियरिंग संस्थानों में भी प्रवेश के विकल्प साथ लेकर चल सकता है। इसके अलावा आप किसी राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई करते अच्छा कॅरियर बना सकते हैं और सरकारी या प्राइवेट नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

ज्वाइंट ऐडमिशन काउंसिलिंग का कार्यक्रम
-15 जून से 19 जुलाई तक होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग
-15 से 25 जून तक ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग
-27 जून को प्रथम सीट आवंटन
-28 से 2 जुलाई रिपोर्टिंग
-3 जुलाई को द्वितीय सीट आवंटन
-4 व पांच जुलाई को रिपोर्टिंग
-छह जुलाई को तीसरा सीट आवंटन
-सात व 8 जुलाई को रिपोर्टिंग
-9 जुलाई को चौथा, 12 को पांचवां, 15 को छठा व 18 जुलाई को 7वां सीट
-रिपोर्टिंग क्रमश: 10-11 जुलाई, 13-14 जुलाई, 16-17 जुलाई व 19 जुलाई।