चारो धाम ने ओढ़ी बर्फ की चादर, पांच जिलों में ओलावृष्टि की संभावना

    0
    547
    गर्भगृह
    Kedarnath

    (देहरादून) मौसम विभाग ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में जिलों विशेषकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर शासन ने संबंधित

    अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा है।

    मौसम विभाग विज्ञान केन्द्र देहरादून के निदेशक ​बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में सोमवार तक आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर प्रदेश में बादल छाए रहेंगे। कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी हो सकती है। 3000 मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है, जबकि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल तथा पिथौरागढ़ जिल में भी ओलावृष्टि की संभावना है।

    उधर, चारोधाम में जमकर बर्फबारी हुई है, चारोधाम ने बर्फ की चादर ओढ़ी ली है। बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। चमोली जिले में ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-58 हनुमान चट्टी से बद्रीनाथ तक बर्फबारी होने से अवरुद्ध हो गया है। वहीं लामबगड़ के पास पत्थर आने व भूस्खलन होने से मार्ग यात्रियों के लिए बाधित कर दिया गया है।
    आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि मार्ग रविवार दोपहर बाद तक यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। सूब में शनिवार की सुबह से मौसम के करवट बदली है। इससे प्रदेश के कुछ जिलों में शीत लहर बढ़ गई। उंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फवारी हुई है। बद्रीनाथ में डेढ़ फीट तक बर्फ जमी हुई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बद्रीनाथ में बिजली एवं पानी पूरी तरह से ठप है। यात्रियों के साथ ही आम लोग गर्मकुंड से पानी लाकर उसका उपयोग कर रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम एवं स्थानीय लोग बर्फ हटाने में जुटे हैं। गंगोत्री-यमुनोत्री में भी बर्फबारी होने से मौसम ठंडा हो गया है। केदारनाथ में बर्फबारी के बाद एसडीआरएफ ने कमान संभाली है।

    उधर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को देखते हुए मंदिर परिसर तक पहुंचने के लिए एसडीआरएफ के जवानों ने रास्ते से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात नवंबर को केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए आ रहे हैं।