विधानसभा सत्र और आईएमए परेड के चलते शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव

0
514

देहरादून। मंगलवार से शुरू विधानसभा सत्र और आईएमए परेड के कार्यक्रम के मद्देनजर शहर के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। किसी प्रकार की समस्या न हो इस लिए शहर की यातायात व्यवस्था देखकर घर से निकलें। इस दौरान एम्बुलेन्स एवं परीक्षार्थियों आदि आवश्यक सेवा को डायवर्ट वाले स्थानों से पास कराया जाएगा।
विधानसभा सत्र के दौरान यातायात डायवर्ट व्यवस्था
उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र के दौरान धरने प्रदर्शन आदि को देखते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए देहरादून के प्रमुख मार्गों पर बैरियर स्थापित किये गये हैं। जिनमें प्रगति विहार, शास्त्रीनगर, बाईपास, डिफेंस कालोनी में बैरियर बनाया गया है।
-सम्पूर्ण भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दुधली रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।
-देहरादून से हरिद्वार/ऋषिकेश/टिहरी/चमोली जाने वाले वाहन ईसी रोड से नेहरू कालानी, फब्बारा चौक से छह नम्बर पुलिया से रायपुर– थानों होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायें ।
-धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाला यातायात माता मन्दिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर जायेंगे ।
-मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर जायेगा ।
-मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से छह नम्बर पुलिया से नेहरू कालोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून आयेंगे ।
-जुलुस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाई-पास चौकी की ओर भेजा जायेगा ।
-प्रत्येक सम्भावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से चलेगा तथा इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किये जायेगें।
-डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसे, जोगीवाला से डायवर्ट की जायेगी जो कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेंगी।
-डिफेंस कालोनी जाने वाले व्यवसायिक वाहनों को नेहरू कालोनी थाना कट से पुरानी चौकी बाई पास की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
आईएमए परेड के कार्यक्रम के तहत यातायात प्लान
-परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
-बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।
-प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा।
-विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिगडीवाला की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
-देहरादून से विकासनगर रहर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
– देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएम रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर से शिमला बाईपास की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगा।
-समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएसरोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
इस सभी स्थानों पर मंगलवार को सुबह छह बजे से लेकर 11 बजे तक यातायात डायवर्ट किया जाएगा। सभी भारी वाहनों को सुबह 05:50 बजे से 11.10 बजे तक डायवर्ट किए जाएगें।