मौसम में बदलाव के आसार, चार जिलों में हो सकती है बारिश 

0
561
देहरादून,  सूबे में मौसम एक बार फिर से बदलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा होने की संभावना है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है, बुधवार सुबह से मैदानी क्षेत्रों में धूप निकली, पर्वतीय इलाकों में अधिकांश जगह बादल छाए रहे।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 14 नवम्बर यानी गुरुवार से मौसम में बदलाव के आसार हैं। इस दौरान प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। उन्होंने बताया कि 15 नवम्बर को विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। पैंतीस सौ मीटर व इससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।