डोईवाला, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में विज्ञान व अध्यात्म के जरिये सुख, शांति व समृद्धि के रुपांतरण पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का समापन हो गया। समापन से पूर्व सम्मेलन को पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक व वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने संबोधित किया।
गौरतलब है कि एसआरएचयू में प्रणब मुखर्जी फाउंडेशन व सेंटर फॉर रिसर्च इन रूरल एंड इडस्ट्रियल डेवलपमेंट के तत्वावधान में सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन के दूसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मानव व समाज के उच्च आदर्श पाने को परिवर्तन होना चाहिए। इससे पहले उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि समाज के विकास के लिए योजनाओं में परिवर्तन किया जाता है। जरूरी है कि व्यक्ति केंद्रित योजनाएं हों ताकि समाज के हर तबके के व्यक्ति को इसका फायदा मिला। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक व वित्त मंत्री प्रकाश पंत को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.मुरली मनोहर जोशी की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेन में डॉ.रशपाल मल्होत्रा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। सम्मेलन को प्रो.एसआर हासिम, डॉ.विजेंद्र चौहान, प्रो.एके नंदा, प्रो.प्रियंकर उपाध्याय, प्रो.मोहम्मद खालिद, प्रो.बीके जोशी, प्रो.आरएस संधू, प्रो.कुमूल अब्बी, प्रो.पार्थो एस घोष, प्रो.आरएस घुमान सहित दून विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.सीएस नौटियाल ने संबोधित किया। इस दौरान डॉ.सुनील सैनी, ओएसडी साधना मिश्रा, रजिस्ट्रार नलिन भटनागर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.वाईएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।