हरिद्वार में शुरू हुआ चार धाम यात्रा पंजीकरण केंद्र

0
554
पंजीकरण

चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण को लेकर किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने हरिद्वार में नया पंजीकरण केंद्र स्थापित किया है। बुधवार को हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग में खोले गए तीन काउंटरों पर यात्रियों ने अपना पंजीकरण कराना भी शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व टूर ऑपरेटर एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पंजीकरण केंद्र खोले जाने को लेकर सचिव पर्यटन से अनुरोध किया था। इस पर सचिव पर्यटन द्वारा सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गई थी।

सचिव पर्यटन के निर्देश पर पीसीएस अधिकारी अरविंद पांडेय द्वारा हरिद्वार पहुंचकर पंजीकरण केंद्र की स्थापना करवाई गई। केंद्र में फिलहाल 03 काउंटर लगाए गए हैं। हरिद्वार में स्थापित नए पंजीकरण केंद्र से चार धाम यात्रा के लिए अतिरिक्त कोटे से तत्काल पंजीकरण किया जा सकेगा।

उल्लेखनीय है कि पहले ही दिन हरिद्वार के काउंटर से यात्रियों ने पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है। नए पंजीकरण केंद्र के कारण ऋषिकेश में तीर्थयात्रियों की भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा।