27 अप्रेल को शुरू हुई उत्तराखंड चार धाम यात्रा ने रफ़्तार पकड़ना शुरु कर दिया है। यात्रा को शुरु हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है और चारों धामों में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुँच चुका है।यात्रा के लिए लगातार तीर्थ यात्री बड़ी संख्या में निकल रहे है , हालंकि यात्रियों की बढ़ती संख्या ने बसों की कमी भी बढ़ा दी है जिससे लोगों को थोड़ा मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। 2017 की चार धाम यात्रा के शुरुआत से ही उत्तराखंड में यात्रियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। यात्रा को अभी एक महीना भी नहीं हुआ है लेकिन अभी चार धाम में दर्शन करने वाले यात्रियों का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुँच चूका है। यात्री बड़ी संख्या में यमुनोत्री-गंगोत्री बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे है।
2017 की यात्रा के शुरुआती आंकड़ों में एक बार फिर उत्तराखंड में ठप्प पड़े पर्यटन व्यवसाय में गति ला दी है।चार धाम यात्रा में जाने वाले यात्रियों का उत्साह बढ़ चढ़ के दिख रहा है ,यात्री एक बार फिर पहाड़ो का रुख करने लगे है,हालांकि जिस तरह से यात्रा में आने वाले यात्रियों की संख्या में जिस तरह से बढ़ोतरी हुई है उससे प्रशासन के सामने बसों की कमी की समस्या भी पैदा हो रही है जिससे चार धाम यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों को थोड़ी समस्या उठानी पड़ रही है।