बैंकों की हड़ताल से उपभोक्ताओं के साथ चारधाम यात्री भी परेशान

0
691

गोपेश्वर,अपनी मांगों को लेकर देशभर के सरकारी बैंककर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से आम लोगों के साथ ही चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दो दिनों तक चलने वाली इस हड़ताल से व्यापार पर भी बुरा असर पड़ने की संभावना है।

इंडियन बैंक एसोसिएशन के आह्वान पर वेतन वृद्धि की मांग को लेकर की जा रही दो दिनों की हड़ताल से चमोली जिला भी अछूता नहीं है। यहां के सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे आम लोगों के साथ ही चारधाम यात्रा पर निकले तीर्थ यात्रियों को भी परेशानियों कासामना करना पड़ रहा है। बैंक की हड़ताल होने के कारण एटीएम में लंबी-लंबी कतारे लगी हैं।

ऐसे में एटीएम में रखा धन समय से पहले ही खत्म हो जाएगा और जब तक बैंकों की हड़ताल जारी रहेगी तब तक एटीएम में पैसा न पड़ने से चारधाम यात्रा पर आये तीर्थयात्रियों को दिक्कतें आ सकती हैं।