गोपेश्वर, शुक्रवार को चंद्रग्रहण के चलते बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री चारों धामों के कपाट अपराह्न बाद बंद हो गये है। जो शनिवार को सुबह नित्य प्रतिदिन की तरह आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे।
जानकारी देते हुए बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया अधिकारी डा. हरीश गौड ने बताया कि, “चंद्रग्रहण के सूतक काल से पहले शुक्रवार को बदरीनाथ के कपाट साढे बारह बजे तथा केदारनाथ के कपाट 2 बजकर 54 मिनट पर बंद कर दिए गये है। वहीं गंगोत्री व यमनोत्री के कपाट भी अपराह्न बाद बंद हो गये है।”
बताया कि इस सदी के सबसे बडे चंद्र ग्रहण का आरंभ 11 बजकर 64 मिनट से हो रहा है जो प्रातः तीन बजकर 49 मिनट तक रहेगा। बताया कि शनिवार को बदरीनाथ व केदारनाथ के कपाट सहित अन्य धामों के कपाट अपने निर्धारित समय से पूजा विधान के साथ आमश्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे।