चारधाम यात्रा : 42 हजार से अधिक ई-पास जारी

0
337
चारधाम

देवस्थानम बोर्ड ने उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए अब तक 42 हजार से ज्यादा ई-पास जारी किए हैं। रविवार को यात्रा का दूसरा दिन रहा। 2530 से अधिक तीर्थयात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए हैं। चारों धामों श्री बदरीनाथ, श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री एवं श्री यमुनोत्री धाम में रौनक है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा के सफलतापूर्वक शुभारंभ पर प्रसन्नता जताई है। पर्यटन, धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि तीर्थयात्री चारधाम यात्रा के लिए उत्साहित हैं।

श्री केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 800, बद्रीनाथ धाम में 1000, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री धाम में 400 श्रृद्धालुओं को जाने की अनुमति है। उत्तराखंड से बाहर के श्रद्धालुओं के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। ई-पास के लिए देवस्थानम बोर्ड में श्रद्धालुओं को कोविड निगेटिव रिपोर्ट अथवा वैक्सीन की डबल डोज लगी होने का सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है। उत्तराखंड के लोगों को स्मार्ट सिटी पोर्टल में पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है।

चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में स्थित धामों में पुलिस बल तैनात है। मुनिकीरेती, देवप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, बड़कोट, रूद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, सहित चारों धामों के प्रवेश मार्गों पर पुलिस का कड़ा पहरा है। गढ़वाल आयुक्त एवं उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि रविवार को श्री बदरीनाथ धाम के लिए 1645, श्री केदारनाथ के लिए 2160, श्री गंगोत्री धाम के लिए 788 तथा यमुनोत्री के लिए 598 ई-पास जारी किए गए। अब तक कुल 42 हजार से अधिक ई-पास जारी किए गए हैं। श्री बदरीनाथ धाम के लिए 9989, केदारनाथ के लिए 18934, गंगोत्री के लिए 4727, यमुनोत्री के लिए 4361 ई- पास जारी हो चुके है। चारों धामों में रविवार अपराह्न तक 1267 तीर्थ यात्री पहुंचे। रविवार को श्री बदरीनाथ धाम में 368 तथा श्री केदारनाथ धाम में 536 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किए। श्री गंगोत्री में 275 तथा यमुनोत्री धाम में 88 तीर्थ यात्रियों ने दर्शन किये। अभी तक 2500 से अधिक तीर्थयात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं।

देवस्थानम् बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह का कहना है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि चारधाम के अलावा द्वितीय केदार रुद्रनाथ, तृतीय केदार तुंगनाथ, चतुर्थ केदार रुद्रनाथ एवं पंच बदरी योग बदरी पांडुकेश्वर, ध्यान बदरी उर्गम, भविष्य बदरी सुभाई( जोशीमठ) वृद्ध बदरी अणीमठ सहित देवस्थानम बोर्ड के अधीनस्थ मंदिरों में भी तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं। गोविंद घाट गुरु द्वारा से सरदार सेवा सिंह ने देवस्थानम बोर्ड को बताया कि पवित्र गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ में रविवार को 72 श्रद्धालुओं ने माथा टेका।