रिकॉर्ड से ज्यादा श्रद्धालुओं ने की चारधाम यात्रा

0
682
चार धाम
Chardham Yatra

देहारादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ श्राद्धालु आए। वर्ष 2013 में आई आपदा में भारी जन-धन की हानि हो गई थी, जिसके बाद से पिछले कुछ सालों से चार धाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ गई थी। लेकिन इस वर्ष लगभग 21 लाख श्राद्धालुओं ने चारो धाम के दर्शन किए है।

इस वर्ष चारधाम की यात्रा के प्रारंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कपाट खुलने के अवसर पर दर्शन किए थे। भारत के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिस प्रकार चारधाम यात्रा के दो प्रमुख धामों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई इससे आमजन और देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों के मन में उत्तराखण्ड के प्रति विश्वास का भाव बढ़ा। इसी का परिणाम है कि इस वर्ष अभी लगभग 21 लाख श्रद्धालुओं ने चार धाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के दर्शन किए हैं, जोकि अपने आप में संभवत एक रिकॉर्ड है।
वहीं हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन किया। इससे केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा से इस वर्ष सुरक्षित और सुगम चारधाम यात्रा का संदेश और अधिक प्रबल हुआ है।
उत्तराखंड पर्यटन विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष यात्रा शुरू होने से 23 सितम्बर तक बद्रीनाथ धाम में 779865, केदारनाथ धाम में 432173, गंगोत्री धाम में 385637, यमुनोत्री धाम में 371893 तथा हेमकुण्ड साहिब में 119010 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं।