कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

0
966

कालागढ़/पौड़ी, विभिन्न जगहों पर कच्ची शराब के सेवन से हुई मौतों के कारण कच्ची शराब के इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। जगह जगह पुलिस छापेमारी कर रही है व कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रही है ।

सहारनपुर, रुड़की व हरिद्वार में कच्ची शराब के सेवन से हुई करीब 100 लोगों की मौत के बाद कालागढ़ पुलिस ने भी कमर कस ली है। 11 व 12 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार के नेतृत्व में उत्तराखड़ की सीमा से लगे थाना बढापुर के ग्राम भोगपुर व कुआंखेड़ा और खदरी के जंगलो, खेतों तथा रामगंगा के किनारो पर दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा सयुक्त रूप से मिलकर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान मैं थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश से प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार, थाना कालागढ़ से थानाध्यक्ष रियाज अहमद के नेतृत्व में गठित टीमों के पूरे क्षेत्र में सीमावर्ती गाँव मे सघन चेकिंग कर कच्ची शराब के अड्डो पर ताबड़तोड़ छापेमारी की ।

थानाध्यक्ष रियाज अहमद ने बताया कि, “5 अवैध भट्टी तथा कच्ची शराब बनाने के उपकरण और लगभग 800 ली0 लहन नष्ट किया गया। लगभग 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। कोई भी अभियुक्त मौके पर मौजूद नही मिला। ” इस पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने कच्ची शराब के सेवन से मृतको के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक भयावय सपने की तरह है। हम सभी सरकार व प्रशासन से कच्ची व अवैध शराब पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने की मांग करते है।