भावुक कर देगा ‘छपाक ‘ का टाइटल सांग ‘छपाक से पहचान ले गया’ 

0
782
दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की आगामी फिल्म ‘छपाक’ का भावुक कर देने वाला टाइटल सांग ‘छपाक से पहचान ले गया’ रिलीज हो गया हैं, यह फिल्म एसिड सर्वाइवर की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म के इस टाइटल सांग को अरिजीत सिंह ने गाया है, जबकि म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है और  लिरिक्स गुलजार के हैं। फिल्म के इस टाइटल सांग का लिंक विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
फिल्म में दीपिका पादुकोण ‘मालती’ नाम की लड़की का किरदार निभा रही है।फिल्म में विक्रांत अमोल नामक के युवा पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं, जो इस लड़ाई में मालती का साथ देते हैं। हाल ही में  रोंगटे खड़े कर देने वाला फिल्म का ट्रेलर और रोमांटिक गाना ‘नोंक-झोंक जारी हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल नाम की एक एसिड सर्वाइवर की जिंदगी पर आधारित सच्ची घटना है। फिल्म ‘छपाक’ को फॉक्स स्टार स्टूडियों,दीपिका पादुकोण,गोविन्द सिंह और मेघना गुलजार संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार हैं। ‘छपाक’ इसी साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों मे दस्तक देगी।