चुक्खुवाला के घरों में पहुंचा गंदा पानी, लोग परेशान

0
623

देहरादून। दून में जर्जर हो चुकी पेयजल लाइनों के सामने जल संस्थान बेबस वाली स्थिति में आ खड़ा हुआ है। हालत ये है कि आए दिन लाइन लीक होने के कारण किसी न किसी इलाके में सीवर पाइप लाइनों के जरिए लोगों के घरों में पहुंच रहा है। ऐसा ही हाल है चुक्खुवाला का। पिछले कई दिनों से जब जल संस्थान सुबह की पेयजल आपूर्ति शुरू करता है घरों में सीवर की दुर्गंध युक्त पानी पहुंचता है। जिसे पीना तो दूर की बात घरेलू कार्य में इस्तेमाल करना भी संभव नहीं।

बुधवार को भी जैसे ही जल संस्थान ने क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति को शुरू किया तो घरों में गंदा पानी पहुंचा। स्थानीय निवासी किशन गोपाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से जब भी सुबह की सप्लाई शुरू होती है तो लोगों के घरों में गंदा पानी आता है। पानी में सीवर की दुर्गंध आती है जिसे पीना तो दूर घर के काम नहीं किए जा सके। ऐसे पानी की क्षेत्र में आपूर्ति होने से बीमारियां फैलने का भी खतरा बन गया है। यश अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में लोगों की ओर से जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल ने बताया कि लाइन को ठीक करने का काम चल रहा है। शीघ्र ही लाइन को ठीक कर आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।

एडीबी विंग के अधिकारियों से मिले विधायक कैंट हरबंस कपूर ने क्षेत्र में पेयजल व सीवर लाइन की समस्याओं को लेकर एडीबी विंग के अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में कई स्थानों पर सीवर के मैनहॉल सड़क से ऊंचे कर दिए गए तो कहीं नीचे। कई स्थानों पर पानी की लाइन नाली के बीच से डाल दी गई, जो गलत है। साथ ही इससे नालियां चोक हो रही है, जिससे गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। इसके अलावा कई स्थानों पर अब तक पेयजल व सीवर की लाइनें डाली ही नहीं गई, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।