मुख्य वन संरक्षक ने हाथी कॉरीडोर का किया निरीक्षण

0
847

लालकुआं,  पीसीसीएफ उत्तराखंड जयराज वन विभाग के अधिकारियों के साथ को हाथी कॉरिडोर की भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का भी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच कर क्षेत्र की समस्याओं से पीसीसीएफ को बताया।

लालकुआं बीते दिवस ट्रेन से कटकर हाथी की मौत पर वन महकमा गंभीर है। मुख्य वन संरक्षक जयराज ने विधायक नवीन दुम्का ,डीएफओ तराई पूर्वी कल्याणी तथा मातहतों को लेकर हाथी कारीडोर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन सभी स्थानों की जानकारी जुटाई। जहाँ पहले से हाथियों का मूवमेंट होता रहा है लेकिन आज उन जगहों पर अनाधिकृत ढंग से कब्जे हैं। उन्होंने कहा कि एलीफ़ैट कारीडोर की हर बाधा को दूर किए जाने की कवायद की जा रही है ताकि हाथियों का मूवमेंट सही बना रहे।

उन्होंने माना कि कॉरिडोर में एकत्र उपखनिज से ग्रामीण क्षेत्रो में आपदा आने की आशंका बनी हुई है। कॉरिडोर में उपखनिज जमा हो जाने से क्षेत्र में बरसात के दौरान आपदा आने की संभवना रहती है। जिसपर पीसीसीएफ ने व्यापक सर्वे व अध्ययन के बाद आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद पीसीसीएफ ने जंगल के अंदर बसे बौड़खत्ता क्षेत्र का भी निरीक्षण कर वहां के निवासियों की समस्याएं जानी। उन्होंने कहा कि पीड़ियों से वन भूमि में रह रहे लोगों की समस्याओं को लेकर वन महकमा गंभीर है।