मुख्यमंत्री ने प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यक्रम में की शिरकत 

0
644

ऋषिकेश, डोईवाला के रामनगर डांडा मे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के सेवानिवृत्त के बाद विदाई समारोह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि, “कुछ शिक्षक जीवन में विशेष कार्य करके अलग छाप छोड़ जाते हैं इन्हीं में से एक वीरेंद्र सिंह क्रिशाली भी है ,जिन्होंने शिक्षकों के लिए काफी सारे काम किए हैं।”

अपने मुंबई दौरे के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, “इन्वेस्टर्स समिट के लिए हुए सरकार के सभी रोड शो रहे सफल रहे है उद्योग जगत ने राज्य में निवेश करने की रुचि दिखाई है। फ़िल्म जगत के लोगों ने भी राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा है और  राज्य में अच्छे निवेश की उम्मीद जगी है और आने वाले दिनों में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे,” मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस समिट को लेकर काफी उत्साहित नजर आए।