मुख्यमंत्री ने रेल लाइन के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

0
1066
ऋषिकेश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन को लेकर चल रहे ऋषिकेश में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ऋषिकेश पहुंचे। उन्होंने योग नगरी रेलवे स्टेशन तथा गूलर में चल रहे स्टेशनों के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने नए स्टेशन पर रुद्राक्ष का पौधरोपण करने के साथ नवग्रह की पूजा भी की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने रेल निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों के साथ बैठक भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में बने नए योग नगरी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 4 फरवरी को स्वयं करने आ रहे हैं। रेलवे के प्रोजेक्ट अधिकारी हिमांशु बडोनी तथा प्रोजेक्ट डायरेक्टर बी.एस.मसाली ने बताया कि ऋषिकेश में यह पहला स्टेशन जहां 16 प्लेटफार्म तीव्र गति से तैयार किए जा रहे हैं। वीरभद्र से कर्ण प्रयाग तक 125 किलोमीटर की रेल लाइन होगी। ऋषिकेश के बाद शिवपुरी में रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। इसी के साथ रेलवे स्टेशन को केदारनाथ के मॉडल के रूप में बनाया जा रहा है। जहां स्टेशन के प्रवेश द्वार पर नंदी बैल के साथ शिव जी की विशाल मूर्ति भी स्थापित की गई है। इसका कार्य तीव्र गति से चल रहा है। इसके बाद कर्ण प्रयाग तक के बीच 12 स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा जिसमें पांच प्रयाग भी शामिल रहेंगे जिन्हें छूकर रेल जाएगी।
मुख्यमंत्री द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद रेलवे के अधिकारियों से पूरी जानकारी लेते हुए कार्यों को तीव्र गति से किए जाने के लिए निर्देश भी दिए, इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर सतीश चंद गुप्ता ,सुरेंद्र आर्य ,विकास बहुगुणा, रंजीत कुमार, सुमित जैन, विजय डंगवाल, ए.के शर्मा भी उपस्थित थे।