मुख्यमंत्री के तेवर सख्त, लोनिवि के दो अधिकारी निलंबित

0
747
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सख्त तेवर अपनाते हुए सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने पर लोक निर्माण विभाग के दो अभियन्ताओं को निलम्बित करने के निर्देश देते हुए जांच बैठा दी है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर वायरल प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए दुगड्डा लोक निर्माण प्रांतीय खंड में लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-रथुवाढाब-धुमाकोट मोटर मार्ग के किलोमीटर 154-155 में घटिया सड़क निर्माण के मामले में एई अजीत सिंह व जेई अनिल कुमार को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव लोनिवि ने दोनों को निलम्बित करने के आदेश निर्गत किये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार स्वच्छ, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है। जिस स्तर पर भी कमी पाई जाएगी, वहां सख्त एक्शन लिया जाएगा।
कोविड टीकाकरण अभियान मिशन मोड में चलाएं
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए बुलाई गई सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक (वीडियो कॉन्फ्रेंस) में हिस्सा लिया। बैठक के बाद उन्होंने अधिकारियों को कोविड टीकाकरण अभियान मिशन मोड पर चलाने के निर्देश दिए।
वह सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक में जुड़े।  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरुकता पर विशेष ध्यान दिया जाय। आवश्यकता पड़ने पर वैक्सीनेशन सेंटर बढ़ाए जाएं।  दवाई के साथ कड़ाई का पालन को जरूरी है।
उन्होंने कहा कि लोगों को दो गज दूरी, मास्क की अनिवार्यता एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के लिए जागरूक किया जाय। आरटीपीसीआर टेस्ट, ट्रैक एवं ट्रीट पर पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।  यदि किसी क्षेत्र में कोरोना के अधिक मामले आते हैं तो उस इलाके को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया जाए। इस मौके पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन युगल किशोर पंत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।