मुख्यमंत्री आवास को भी कोरोना केन्द्र के रूप में प्रयोग किया जायेगा

    0
    431
    मुख्यमंत्री
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कोई ढिलाई बरतने को तैयार नही हैं। उनका कहना है कि तीसरी लहर के लिए उत्तराखंड की जनता को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरा सहयोग और समर्थन दिया जाएगा।
    गुरुवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री आवास को भी कोरोना केन्द्र के रूप में बदला जाएगा। कोरोना के संदर्भ में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि दूसरा दौर काफी बुरा दौर था, लेकिन उसे यथासंभव रूप से संभाला गया है। मुख्यमंत्री के अनुसार कोरोना की रोकथाम के लिए चिकित्सालयों की संख्या बढ़ाई गई है तथा इसे और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। संभवत: अस्पतालों की संख्या 30 तक पहुंच जाएगी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरी लहर इतनी घातक होगी इसकी कल्पना भी नही की गई थी। उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं नजदीक से कोरोना की दूसरी लहर को देखा है। कोरोना संक्रमित होने के कारण मैंने जनता का दुख दर्द समझा है। इसे संयोग कहेंगे कि हमारे सुरक्षा बलों ने इस अवधि में चिकित्सकों और चिकित्सा दल के  साथ मिलकर जो महत्वपूर्ण कार्य किया है वह सराहनीय है। इस अवधि में एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने मृतकों का अंतिम संस्कार भी किया जो बहुत महत्वपूण है। मैं ऐसे चिकित्सकों के दल को नमन करता हूं। उनका मानना है कि तीसरी लहर के लिए उत्तराखंड पूरी तरह तैयार है। तीसरी लहर के लिए मुख्यमंत्री आवास भी कोरोना केन्द्र के रूप में तैयार किया जा रहा है। यह आवास भी तीसरी लहर में काम आएगा।
    कांग्रेस पर प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का काम धरना प्रदर्शन करना रह गया है। जनता ने उनके कारनामों के कारण उन्हें पहले ही नकार दिया है। अब उनके पास कोई काम नहीं है केवल धरना और प्रदर्शन ही बचा है। उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि कांग्रेस इस बात का उत्तर दे कि उसने कोरोना काल में क्या किया है। दिल्ली की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि कोरोना काल में दिल्ली सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए थे ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला और जनता को राहत दिलाई। उत्तराखंड में हमारा प्रयास रहा है कि सबको अच्छी चिकित्सा दी जाए और आने वाले दिनों में भी सबको श्रेष्ठ चिकित्सा देने का मेरा मंतव्य है। मैं इस दृष्टि से पूरा प्रयास करता रहूंगा। मेरा मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर उत्तराखंड के नागरिकों के लिए भयावह स्थिति नहीं लाएगी। इसका कारण हमारी तैयारियां होंगी।