कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने का जिलाधिकारियों को निर्देश

0
351
कोरोना

कोविड संक्रमण से बचाव और संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन एसएस संधु द्वारा आयुक्त गढ़वाल और कुमाऊ सहित समस्त जिलाधिकारियों को अपने-अपने मण्डलों एवं जनपदों में चिकित्सा अवस्थापना सुविधाओं को सक्रिय करने एवं सख्ती से कोविड गाइडलाइन का परिपालन करवाने के निर्देश दिए हैं।

वीडियो कान्फ्रेसिंग के पश्चात जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने एनआईसी हॉल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी और संबंधित अधिकारियों को जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी चिकित्सालयों में कोविड उपचार एवं जांच से संबंधित सुविधाओं का परीक्षण करते हुए सभी सुविधाओं और मानव संसाधनों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से सभी एमओआईसी को कान्टेक्ट ट्रेसिंग, आरटीपीसीआर और एन्टीजन सैम्पलिंग बढ़ाने के लिए निर्देशित करने को कहा। उन्होंने होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों को प्रोटोकॉल का परिपालन करवाने के साथ ही नियमित मॉनीटिरिंग करवायी जाने और कन्ट्रोल रूम को एक्टिवेट रखते हुए फॉलोअप भी करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को हल्के लक्षण दिख रहे हैं, को होम आइसोलेशन में रखें और चिकित्सकों एवं स्टॉफ के लिए होटल आदि अधिकृत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में कोविड संक्रमण की जांच करने हेतु चिकित्सालयों में पृथक से सैम्पलिंग बूथ तथा जनपद में सैम्पलिंग प्वाइंट बढ़ाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों से इस संदर्भ में प्रचार-प्रसार का आग्रह किया ताकि कोविड को रोका जा सके।

एनआईसी सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी, मुख्य विकास अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चैहान, डॉ. राजीव दीक्षित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।