मुख्य सचिव 12 से दो दिवसीय कुमाऊं दौरे पर

0
725

देहरादून, प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 12 दिसम्बर से कुमाऊं के दो दिवसीय भ्रमण पर रहेंगे। इस दौरान वे कई परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर उसके कार्यों के बारे में जानकरी प्राप्त करेंगे।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह दो दिवसीय कुमाऊं दौरे के दौरान 12 दिसम्बर को नैनीताल के श्यामलखेत टी गार्डन और वान्या सेरी कल्चर परियोजना का मौका मुआयना कर प्रगति की जानकारी लेंगे। इसके बाद मुख्य सचिव रामगढ़ और नथुआखान क्षेत्र का भ्रमण कर उद्यान कृषकों से विस्तार से बातचीत करेंगे। फिर अपराह्न दो बजे अल्मोड़ा के कोसी बैराज का निरीक्षण करेंगे। कोसी बैराज के पुनरजीविकरण के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सोमेश्वर टी गार्डन का मौका मुआयना करेंगे।

मुख्य सचिव 13 दिसम्बर को मुख्य सचिव कौसानी में शिल्प एम्पोरियम हिलांश आउटलेट और पुरडा हिम ऑर्गेनिक औद्योगिक उत्पाद सहकारी समिति यूनिट तथा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। अपरान्ह 4 बजे नैनीताल के डॉ रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में नैनीताल झील के बारे में बैठक करेंगे। 14 दिसम्बर को सुबह देहरादून वापस आ जाएंगे।