मुख्य सचिव ने पदमुक्त दर्जाधारियों के सरकारी सुविधा के उपयोग पर विभागों को दिए निर्देश

0
479
आईएएस
शासन ने त्रिवेंद्र राज में तैनात सभी दर्जाधारियों को पदमुक्त करने के बावजूद सरकारी वाहनों, गनर के साथ अन्य सुविधा के इस्तेमाल को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में सभी विभागों के विभागाध्यक्षों से दो दिन के अंदर मंत्रिपरिषद अनुभाग को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 120 दर्जाधारियों के दायित्वों को दो अप्रैल को पदमुक्त कर दिया था। इसके बावजूद यह शिकायत आ रही है कि कई दर्जाधारी अभी भी सरकारी वाहन और गनर का उपयोग कर कर रहे हैं।
मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने दर्जाधारी, बोर्ड अध्यक्ष, सदस्य सहित अन्य दायित्वधारी जिनको पदमुक्त किया गया है, इस संबंध में संबंधित विभाग से दो दिन के भीतर सरकारी सुविधाओं के उपयोग व इससे जुड़े आ रही अन्य कठिनाई की जानकारी मंत्रिपरिषद अनुभाग को उपलब्ध कराने को निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि अगर कोई दर्जाधारी सरकारी वाहन एवं तमाम सुविधाओं का इस्तेमाल करते पाया गया तो उन पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर मुख्य सचिव ने विभागों के विभागाध्यक्ष को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।