सयुक्त सचिव के घर बाल आयोग का छापा,नाबालिक बच्ची को कराया मुक्त

0
943

राजधानी देहरादून में संयुक्त सचिव प्रकाश आर्य के घर नाबालिक बच्चियों से बाल श्रम करवाने का मामला सामने आया।  सूचना मिलते ही बाल आयोग की टीम ने अधिकारी के घर छापा मारा। टीम को मौके पर दो नाबालिक बालिकायें मिली जो पिछले लंबे समय से अधिकारी के घर पर काम कर रही है। बाल आयोग की टीम ने बालिका को मुक्त कराकर अपने पास ले लिया जबकि परिवार पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

आपको बतादें कि हाल ही में अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने आदेश जारी किया था जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारी सभी अधिकारी और कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था कि घर में किसी भी नाबालिग से काम न कराया जाए अगर ऐसा पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

बाल आयोग की अध्यक्ष  और बाल आयोग के अधिकारियों ने सचिव के घर पर छापा मार कर बच्चियों को बरामद किया। आपको बता देंगे यह बच्चे पिछले लंबे समय से संयुक्त सचिव प्रकाश आर्य के घर पर काम कर रही थी । वही बाल आयोग के अध्यक्ष उषा नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें पिछले लंबे समय से शिकायत मिल रही थी दो नाबालिग बच्चियां संयुक्त सचिव के घर पर काम कर रही है उसे लेकर उन्होंने वहां पर छापेमारी की है ।साथ ही कहा कि नाबालिक बच्चों से काम नहीं करवाना चाहिए था बल्कि उन्हें अच्छी शिक्षा देनी चाहिए। हालांकि पूरे मामले की अभी जांच चल रही है।

वही इस मामले में परिवार का कहना है कि वो इन बच्चो को अपने बच्चे जैसे प्यार करते हैं और वो उसको पढ़ाने से लेकर हर तरह का ध्यान रखती है हालांकि उनसे ये चूक जरूर हुई कि इस बारे में कानूनी प्रकिया को वो पूरा नही कर पायी। अगर वह बच्चो  को घर भेज देते तो सौतेली माँ उसकी शादी कर देती। बच्चों की माँ इनका भरण पोषण नही कर पा रही थी जिस कारण वह बच्चो को अपने पास ले आयी।