चाइल्ड फ्रेन्डली सिटी बनाने की तैयारियां तेज, पांचवां मिशन पहुंचा दून

0
396
चाइल्ड

स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत देहरादून को चाइल्ड फ्रेन्डली सिटी बनाने की तैयारियां जोरो पर है। फुटफाट और स्कूल को बच्चों के अनुकूल डिजाइन को तैयार किया जा रही है। इसके लिए बुधवार को पुणे से आई राष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रांजली देशपाण्डे ने देहरादून में सिटीस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए स्थलीय निरीक्षण कर कॉनसैपचुअल डिज़ाइन को अन्तिम रूप दिया।

बुधवार को स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत सिटीस परियोजना के तहत पांचवां मिशन के तहत पूणे से राष्ट्रीय विशेषज्ञ प्रांजली देश पाण्डेय दून पहुंचे। इस दौरान दून शहर में मौजूद सभी परियोजना स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने देहरादून स्मार्ट सिटी लीमटेड के अधिकारियों और अभियंताओं के साथ मिलकर चाइल्ड फ्रेन्डली सिटी बनाए जाने के लिए स्ट्रीट डिज़ाइन एवं कॉनसैपचुअल डिज़ाइन पर विचार विमर्श कर डिज़ाइन को अन्तिम रूप दिया।

राष्ट्रीय विशेषज्ञ ने दिल्ली से आई एनआईयूए की टीम के साथ मिलकर अपने सुझाव सचिव अर्बन डिवेलप्मेंट शैलेश बगोली और देहरादून स्मार्ट सिटी लिमटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा के साथ साक्षा किए।

चाइल्ड फेन्डली सीटी कार्य में बच्चों को प्राथमिकता

देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत चाइल्ड फेन्डली सिटी परियोजना (सीटीस) का उद्देश्य शहर की योजना,रचना में बच्चों को प्राथमिकता देना है। जिससे शहर में बच्चों का आवागमन स्कूल से घर एवं दूसरे स्थानों के लिए आसान व सुरक्षित बनाया जा सके।

इस परियोजना को केन्द्र सरकार आवास और शहरी कार्य मंत्रालय तथा फ्रांसीसी विकास एजेंसी, यूरोपीयन यूनियन, तथा राष्ट्रीय नगर कार्य संस्थान की ओर से मान्यता मिला है। इस कार्य के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एबीडी क्षेत्र में सड़क, फुटपाथ और स्कूल को बच्चों के अनुकूल डिजाइन किया जाएगा। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत चाइल्ड फेन्डली सिटी परियोजना (सीटीस) के अन्तर्गत देहरादून शहर में स्मार्ट रोड के अतिरिक्त 6 किमी. का स्ट्रेच को भी कवर किया जाएगा।

इस प्रकार हो रहा कार्य

इस परियोजना में अभी तक एबीडी क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 34 स्कूलों के विद्यार्थियों (लगभग 22000), अभिभावकों, शिक्षकों, दूकानदारों और पैदल यात्रियों के साथ मिलकर सर्वे करवाया गया। जिसमे बच्चों के आवागमन संबंधित समस्याओं का अध्ययन किया गया। चाइल्ड फेन्डली सिटी परियोजना (सीटीस) की डीपीआर तौयार कर ली गई है। शीघ्र ही परियोजना धरातल दिखाई देगा। इस कार्य को पूरा करने का समय सीमा लगभग 18 माह है।