संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची लापता

0
575

हरिद्वार, घर के बाहर खेल रही आठ साल की बच्ची मेला अस्पताल से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने रात भर बच्ची की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए हरिद्वार कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी है, पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली गई है।

मेला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत सतीश की आठ साल की बच्ची सारिका शनिवार की शाम बिल्वकेश्वर रोड की बस्ती में घर के बाहर खेल रही थी। अचानक वह लापता हो गई। सोमवार की सुबह पुलिस ने बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी केदार सिंह चौहान ने बताया कि बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के लोगों ने बच्ची का उठा ले जाने की संभावना कचरा बीनने वाली एक महिला पर जताई है। उनका कहना है कि बच्ची के पास कचरा बीनने वाली एक महिला को देखा गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।